CSK vs LSG Live Score:

CSK vs LSG Live Score: शिवम ने यश को लगातार तीन छक्के जड़े, 16 ओवर के बाद चेन्नई 154/3, ऋतुराज शतक के करीब

खास बातें

IPL Live Cricket Score, CSK vs LSG Indian Premier League 2024 :

आज आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों का पिछला मुकाबला भी एक-दूसरे के खिलाफ था। उस मैच में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की थी। चेन्नई की टीम इस हार का बदला लेने उतरी है। लखनऊ के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

लाइव अपडेट

16 ओवर के बाद चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 154 रन बना लिए हैं। फिलहाल शिवम दुबे 15 गेंद में 37 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 49 गेंद में 86 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिवम ने इस ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। यश के इस ओवर में चेन्नई ने 19 रन बटोरे। ऋतुराज अपने दूसरे आईपीएल शतक के करीब हैं।

CSK vs LSG Live: चेन्नई को तीसरा झटका

 

चेन्नई को 12वें ओवर में 101 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मोहसिन खान ने रवींद्र जडेजा को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंद में 16 रन बना सके। जडेजा ने कप्तान ऋतुराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 102 रन है। ऋतुराज के साथ शिवम दुबे क्रीज पर हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top