ताबड़तोड़ रैलियां CM योगी ने की

विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को होने वाले चौथे चरण के चुनाव से पहले रविवार को सीतापुर, अमेठी और बहराइच में ताबड़तोड़ जनसभा कर सपा व कांग्रेस को ललकारा। गौरीगंज के माधवपुर में कहा कि कांग्रेसियों के भीतर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। इसी कारण वह हमारी संपत्ति छीनने की बातें कर रहे हैं। सीतापुर जिले के सिधौली में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और इंडी गठबंधन का डीएनए मिलता जुलता है। कांग्रेस के समय यहां लोग भूखों मरते थे। अब यह बीमारी पाकिस्तान को समर्थन देकर कांग्रेस ने वहां फैला दी। लोग वहां भूखों मरने लगे। मोदी ने 10 वर्ष में जितनी आबादी पाकिस्तान की है उससे बड़ी आबादी को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है

सीएम ने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से वे लोग ही परेशान हैं जो या तो भ्रष्टाचारी हैं या भारत के विकास को देखना नहीं चाहते। इसमें दो ही प्रकार के लोग आ रहे हैं, एक सपा-कांग्रेस का गठबंधन और दूसरा पाकिस्तान। दोनों के स्वर भारत के विरोध में, भारतीयता के विरोध में, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के विरोध में, भारत के अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जातियों के विरोध में और बेटी व व्यापारी के विरोध में बरबस उठते दिखाई दे रहे हैं। यही समय है…सही समय है, जो देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं उन लोगों की जमानत जब्त करा दीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top